BITS कॉलेज, सोनीपत में राज्य स्तरीय मेगा जॉब फेयर का सफल आयोजन

सोनीपत, 5 अगस्त 2025 BITS कॉलेज, सोनीपत में आज राज्य स्तरीय मेगा जॉब फेयर का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पवन खरगोड़ा जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर विशेष अतिथियों के रूप में श्री बिजेंद्र मलिक (जिला अध्यक्ष, भाजपा), श्री संदीप पराशर, श्री भारत शर्मा, श्री नरेश कुमार, श्री विक्रम सिंह सहरावत, एडवोकेट कमल शर्मा, एडवोकेट अशुतोष सरोहा, एडवोकेट अशोक बरोड़ा, श्री प्रदीप (प्रिंसिपल, तक्षिला स्कूल), श्री अत्तर सिंह (डायरेक्टर, जीवन ज्योति स्कूल), राहुल सिंह (ब्राइट फ्यूचर एकेडमी) तथा श्री मनोज कुमार (रोज़गार अधिकारी) ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस रोजगार मेले में 25 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों एवं बैंकों ने भागीदारी की, जिनमें प्रमुख रूप से **Microturner Pvt. Ltd., Gate India, Quess Corporation, Sanden Vikas, HDFC Bank, AU Small Finance Bank, ICICI Credit Bank, Pricol Ltd., Brogwarner, SGS, Donaldson, Pukhraj, Swiggy, LIC, FIMS Hospital और Mahindra Tractor जैसी ख्यातिप्राप्त संस्थाएं शामिल रहीं।
मेले में 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 150 से अधिक प्रतिभागियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। यह अवसर विद्यार्थियों के करियर की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।
कॉलेज के निदेशक डॉ. नीरज कुमार (एडमिनिस्ट्रेशन) ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उपस्थित कंपनियों तथा माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कॉलेज प्रबंधन समिति के श्री राजिंदर बंसल जी, श्री ललित गर्ग जी (प्रेसिडेंट, Echelon Institute of Technology), श्री राजकुमार गर्ग जी (डायरेक्टर, Evergreen Group), श्री संजय गुप्ता जी (चेयरमैन, Ramagya Group), श्री राकेश दबस जी (डायरेक्टर, Deboss Group) तथा श्री मनन शर्मा जी (डायरेक्टर, Manas Hospital) आदि ने समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों को उनके समर्पण और सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।