अखिलेश यादव बनाम अमित शाह: लोकसभा में तंज-चुटकी के अंदाज़ में हुई नोकझोंक

0
लोकसभा में अखिलेश यादव और अमित शाह की जुबानी जंग

वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने अमित शाह पर कसा तंज, शाह ने भी चुटकी ली।

बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सियासी गर्मी के बीच हल्का-फुल्का माहौल बन गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और गृह मंत्री अमित शाह के बीच हल्की-फुल्की जुबानी नोकझोंक देखी गई। अखिलेश ने भाजपा के अध्यक्ष पद को लेकर चुटकी ली तो शाह ने भी पलटवार में परिवारवाद का तीर छोड़ दिया।

अखिलेश का तंज- ‘इतने बड़े संगठन में अध्यक्ष नहीं चुना!’

अखिलेश यादव ने कहा, “जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहते हैं, वो अब तक अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाए हैं।” उनके इस तंज पर सदन में ठहाके गूंज उठे।

शाह का पलटवार- ‘आप तो 25 साल अध्यक्ष रहेंगे’

गृह मंत्री अमित शाह ने हंसते हुए जवाब दिया, “अखिलेश जी ने हंसते हुए कहा है, इसलिए मैं भी हंसते हुए जवाब दूंगा। हमें करोड़ों कार्यकर्ताओं में से अध्यक्ष चुनना होता है, इसलिए थोड़ा समय लगता है। आपके लिए तो चुनाव आसान है, परिवार के ही कुछ लोगों में से चुनना होता है। आप तो 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।”

विधेयक पर चर्चा अभी जारी

विधेयक पर गंभीर चर्चा के बीच दोनों नेताओं की यह नोकझोंक संसद में सियासत के मानवीय पक्ष को भी सामने लाई। दोनों नेताओं की मुस्कान और दर्शकों की हंसी ने माहौल को थोड़ी देर के लिए हल्का बना दिया।

वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा अभी जारी है। गौरव गोगोई, रविशंकर प्रसाद और अन्य सांसद भी चर्चा में भाग ले चुके हैं। कांग्रेस और सपा ने जहां विधेयक को राजनीतिक बताया, वहीं भाजपा ने इसे समय की मांग बताया है।

Leave a Reply