‘साउथ ने हमसे सीखा, अब हमें ही पछाड़ दिया’: सनी देओल का बेबाक बयान

'साउथ ने हमसे सीखा, अब हमें ही पछाड़ दिया': सनी देओल का खुलासा
एक्शन फिल्मों के दिग्गज सनी देओल फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। गदर 2 की सफलता के बाद यह उनकी अगली बड़ी पेशकश है।
गदर 2 ने बदली किस्मत
सनी देओल का करियर लंबे समय तक धीमा रहा। कई फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन 2023 में आई ‘गदर 2’ ने उनके करियर को दोबारा रफ्तार दी। 82 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 620 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस ब्लॉकबस्टर ने सनी को दोबारा चर्चा में ला दिया।
बॉलीवुड क्यों पिछड़ रहा है?
फिल्म क्रिटिक कोमल नहाटा को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने बॉलीवुड की गिरती स्थिति पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “साउथ वालों ने हमसे सीखा और अब हमें ही पछाड़ दिया।” उनके मुताबिक, साउथ इंडस्ट्री ने मेहनत और जुनून से अपनी जगह बनाई है।
‘हम रीमेक बना रहे हैं, वो असली फिल्में’
सनी ने कहा, “हम साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाते जा रहे हैं। पहले जो पैशन हमारी फिल्मों में होता था, अब वो कहीं नहीं दिखता।”
उन्होंने आगे कहा, “आज के कलाकार, निर्देशक और निर्माता, वो जुनून नहीं दिखा पा रहे हैं। तभी तो हिट फिल्मों की गिनती लगातार घट रही है।”
सनी ने कहा कि इंडस्ट्री को आत्ममंथन की जरूरत है। दर्शक असली और सच्ची कहानियों से जुड़ाव चाहते हैं। नकलीपन अब नहीं चलता। उन्होंने उम्मीद जताई कि बदलाव जरूर आएगा, लेकिन उसके लिए सबको मेहनत करनी होगी।