राजस्थान राइजिंग समिट का भव्य आगाज, पीएम मोदी ने की विकास यात्रा की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “राजस्थान की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक है। देश और दुनिया के निवेशक यहां एकत्रित हुए हैं। यह आयोजन राजस्थान की भाजपा सरकार की दूरदर्शिता का परिचायक है।”
उन्होंने समिट में राजस्थान को ‘राइजिंग और रिलायबल’ कहा और इसे अवसरों की भूमि बताया। उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन सिर्फ निवेश को आकर्षित नहीं करेगा, बल्कि राजस्थान की छवि को भी सुदृढ़ करेगा।
भारत की वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई पहचान
पीएम मोदी ने भारत की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा, “भारत ने बीते 10 सालों में 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का सफर तय किया है।” उन्होंने ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र को भारत की इस उपलब्धि का आधार बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल डेटा और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की शक्ति ने भारत की सफलता की कहानी को गढ़ा है। उन्होंने युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा, “भारत के युवा वर्ग में स्किल और क्षमता का विशाल भंडार है। आने वाले सालों में भारत सबसे युवा देशों में शामिल रहेगा।”
‘विकास भी, विरासत भी’ मंत्र पर जोर
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “आजादी के बाद की सरकारों ने न तो देश के विकास को प्राथमिकता दी और न ही विरासत को संभाला। हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है। इसका सीधा लाभ राजस्थान को मिल रहा है।”
उन्होंने राजस्थान की जुझारू और साहसी छवि का जिक्र करते हुए इसे ‘रिसेप्टिव और रिफाइन’ करने वाला प्रदेश बताया।
निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए विशेष संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज दुनिया का हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित है। राजस्थान जैसे राज्य निवेश के लिए एक आदर्श गंतव्य बन रहे हैं।” उन्होंने प्रदेश को नए अवसरों का स्रोत बताते हुए उद्योग जगत से इसमें योगदान देने की अपील की।