नोएडा की कैरा भारद्वाज तिवारी ने जीता अखिल भारतीय सब-जूनियर कराटे चैम्पियनशिप 2024 का स्वर्ण पदक

कैरा

नोएडा की कैरा भारद्वाज तिवारी ने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए ताल कटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय सब-जूनियर कराटे चैम्पियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक हासिल किया। कैरा ने 13 वर्ष (माइनस 52 किग्रा) वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

कैरा का अभूतपूर्व प्रदर्शन

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कैरा ने पश्चिम बंगाल, असम, गोवा और तमिलनाडु के राज्य चैंपियनों को हराकर लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज की। शिहान रंजन ठाकुर की कुशल कोचिंग और मार्गदर्शन में कैरा ने अपनी कराटे तकनीक और अदम्य आत्मविश्वास का अद्भुत प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन (केआईओ) द्वारा किया गया, जो वर्ल्ड कराटे फेडरेशन, एशियन कराटे फेडरेशन और साउथ एशिया कराटे फेडरेशन जैसे प्रतिष्ठित निकायों से संबद्ध है। इस प्रतियोगिता में देशभर के बेहतरीन युवा एथलीटों ने हिस्सा लिया।

दोहरा स्वर्ण पदक विजेता बनने की कहानी

कैरा पहले भी यूपी राज्य कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। अब अखिल भारतीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की। उनकी इस दोहरी सफलता ने उनके करियर में एक नई ऊंचाई जोड़ी है और उत्तर प्रदेश को गर्व का मौका दिया है।

कैरा भारद्वाज तिवारी नोएडा स्थित खेतान स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा हैं। उनकी सफलता ने उनके स्कूल और राज्य को गौरवान्वित किया है। कराटे में उनकी इस शानदार उपलब्धि से यह साफ है कि वह भविष्य में और भी ऊंचे मुकाम हासिल करेंगी।